*बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के प्रत्याशी अधिवक्ता विजय प्रताप यादव का सोनभद्र में प्रथम वरीयता का मत मांगा*

*बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के प्रत्याशी अधिवक्ता विजय प्रताप यादव का सोनभद्र में प्रथम वरीयता का मत मांगा*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शुक्रवार 28 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के डी बी ए सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट तथा महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड के द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के प्रत्याशी विजय प्रताप यादव का माल्यार्पण किया गया ! बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज की उम्मीदवार एडवोकेट विजय प्रताप यादव ने कहा कि आने वाले बार कौंसिल चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की कदमताल शुरू हो गई है। आगे कहा कि हम अधिवक्ता के रूप में भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव के पद पर रहकर निशुल्क विधिक सहायता पूरे उत्तर प्रदेश में करीब दशकों से निशुल्क विधिक जानकारी दे रहा हूं ! तथा गरीबों को अंतिम दम तक कानूनी सहायता दे रहा हूं ऐसे में हमें बार काउंसिल में वरीयता का मत देकर भेजें ! जिससे आप लोगों का कर्ज उतार सकूं हमने आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारीओ के साथ पूरे कचहरी में सीट पर घूम घूम कर अधिवक्ताओं से अपने लिए प्रथम वरीयता का मत देने का अनुरोध किया। जिला न्यायालय सोनभद्र में भ्रमण के दौरान दिन काफी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी बनी रही। अंत में बार कौंसिल प्रत्याशी विजय प्रताप यादव एडवोकेट का डी बी ए सभागार में पदाधिकारीओ ने स्वागत किया गया ! इस अवसर पर राजेश कुमार मौर्य, राजेश यादव,कामता प्रसाद यादव, संतोष यादव, रियाज खान, संदीप जायसवाल, दसरथ यादव, वीरेंद्र कुमार राव, राजेंद्र कुमार यादव, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव राज, टीटू प्रसाद गुप्ता, विजय सक्सेना, सुदेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles