
*बीएमएस ने बैठक कर एनबीसी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति*
*बीएमएस ने बैठक कर एनबीसी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति*
*केंद्रीय नेता ने बैठक में दिया जीत का मंत्र*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
आगामी एनबीसी चुनाव को लेकर स्थानीय परियोजना में एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है हर संगठन अपने-अपने स्तर से चुनावी समीकरण का गठजोड़ साधने में जुटा हुआ है।रविवार की सायं भारतीय मजदूर संघ ( बीएमएस ) की एक बैठक परियोजना परिसर के संगम प्रेक्षागृह में आयोजित की गई जिसमें बीएमएस के अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय नेता एनटीपीसी एनबीसी ( प्रभारी पब्लिक सेक्टर, भारतीय मजदूर संघ ) व ट्रस्टी ईपीएफओ भारत सरकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट एस मलेशम जी ने उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया । उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय मजदूर संघ झूठा वादा नहीं करता है बताया कि आज एनटीपीसी के किसी भी परियोजना में पीआरबी का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है बीएमएस वन इंडस्ट्री वन फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों के हित में पीआरबी लागू करवा के ही रहेगा ।एडिशनल सेंट्रल लीडर रामनाथ गणेशे ने बताया कि अभी वर्कर ग्रेड के कर्मचारियों को रिटायर होने पर ग्रेच्युटी के तौर पर केवल 20 लाख रुपए मिलते हैं इसको भी बढ़वा कर 25 लाख रुपए करवाया जाएगा । इसके साथ ही वर्षों से बंद वर्कर ग्रेड ( आईटीआई/डिप्लोमा ) की भर्ती को भी सीएमडी से वार्ता कर जल्द ही चालू करवाया जाएगा व w0 से w6 ग्रेड तक के कर्मचारियों को पेट्रोल अलाउंस भी दिलवाया जाएगा उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से चुनाव में जीत का आग्रह करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक मान्यता प्राप्त संगठन है यह मेंज्योरिटी में होने के साथ ही बहुत बड़ा संगठन है इसलिए इससे जुड़कर संगठन को वोट कर जिताने का कार्य करें जिससे हम अपनी बात को प्रबंधन तक मजबूती के साथ रख सकें । एनटीपीसी रिहंद कार्मिक संघ के अध्यक्ष राकेश राय ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन वर्कर और एग्जीक्यूटिव में भेदभाव करता है रिटायरमेंट के बाद हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है बस तक में सफ़र को लेकर प्राइवेट जैसा सलूक किया जाता है इसके लिए हमारा संगठन जीत के बाद यह सुनिश्चित करेगा की रिटायरमेंट के बाद भी एक्स एंप्लॉय को बस, गेस्ट हाउस आदि की सुविधा यथावत मिलती रहे साथ ही रिटायर कर्मी के लिए एक ऐसा टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे अपनी पेंशन, मेडिकल आदि के लिए रिटायर कर्मी को भटकना न पड़े बल्की हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।अन्य
वक्ताओं में एसएन पाठक ने उपस्थित लोगों में जीत का जोश भरते हुए कहा की जीत तो हमारी पक्की ही है पर हमें आप लोगों के सहयोग से 60% मतों से जीतना है उपस्थित कर्मियों की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि एनटीपीसी स्थापना के जल्द ही 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं इस अवसर पर बीएमएस ने वार्ता कर सभी कर्मियों को इस बार 20 ग्राम सोने का सिक्का दिए जाने की मांग भी सीएमडी से किया है । इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर, बोनस सहित अन्य
मुद्दों पर सुधार करवाने का आश्वासन दिया । उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से तन मन धन से लगकर जीत का आह्वान किया । कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन राकेश राय ने किया ।बैठक में मुख्य रूप से विंध्याचल परियोजना से संघ के महामंत्री राम जी अवस्थी, वशिष्ठ गहलोत, रामनिवास, हरिओम मिश्रा, घनश्याम, चंदन डे, लाल बहादुर, राम उग्रह जायसवाल,लालचंद गुप्ता,राम लल्लू गुप्ता,कृष्णा अमर,अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ो की संख्या में एनटीपीसी कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।