-तिलहर के ग्रामीणों का रहन-सहन एवं मूलभूत सुविधाओं को देखकर हुई दंग– CDO

0-तिलहर के ग्रामीणों का रहन-सहन एवं मूलभूत सुविधाओं को देखकर हुई दंग– CDO
0-पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंचायत विभाग को किया निर्देशित
0-स्वास्थ्य विभाग प्रतिमाह टीकाकरण के लिए बनाए शेड्यूल
0-जिलाधिकारी के बाद दूसरी बार मुख्य विकास अधिकारी का तिलहर हुआ दौरा
0-पांच गांव में मिजल्स का हुआ टीकाकरण
0-गांव में 3 किलोमीटर पैदल चली मुख्य विकास अधिकारी

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शाहगंज सर्वे के दौरान टीकाकरण से चुके हुए ग्रामीणों में एक सर्दी, जुकाम, खांसी ,बुखार एवं चकत्ते के साथ हो रहे बच्चों में इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा पहले से ही अलर्ट मोड पर था, लेकिन अचानक तिलहर गांव के पांच बच्चों में खसरे के लक्षण के सैंपल को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह के नेतृत्व में जांच करने के लिए लखनऊ भेजा गया ,जिसमें से सभी पांचो बच्चे पॉजिटिव मिले और इस बात की सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपने विभाग को किया ।
सोमवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के साथ खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पटेल सहायक पंचायत विकास अधिकारी रामचंद्र एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकर यादव एवं पूरी मेडिकल टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज डॉक्टर सौरभ सिंह के नेतृत्व में तिलहर गांव पहुंची ।
तिलहर, केरवां, दुगौलिया, सिलहटा,बालडीह ,ओबराडीह सभी गांव में एम आर का टीकाकरण सोमवार को किया गया।मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्रतिमाह अलग-अलग एएनएम की टीम का शेड्यूल बनाएं चिन्हित गांव में टीकाकरण पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने के लिए सुझाव भी दिए साथ ही खंड विकास अधिकारी को पेयजल सुनिश्चित करने के लिए छोटी-छोटी टंकियों का निर्माण कार्य करवाने के लिए भी निर्देशित किया ।मुख्य विकास अधिकारी तिलहर वासियों से जब जाकर मिली तब उनके पीने हेतु प्रयोग में लाई जा रही पानी को देखकर वह दंग हो गई, और तत्काल इस मामले में पंचायत विभाग को अमल में लाने के लिए कहा ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरव सिंह ने बताया कि जब एक गांव में तीन से ज्यादा एम आर के केस पॉजिटिव मिलते हैं तो वहां पर 10000 की आबादी में पुनः सर्वे का कार्य कराया जाएगा, ताकि अन्य बच्चे भी इस बीमारी से प्रभावित ना हो सके, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जागृति अवस्थी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का भी शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा, मुख्य विकास अधिकारी की सादगी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद चटाई पर बैठकर बातचीत की। इनके साथ खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम प्रशांत दूबे,बीसीपीएम अखिलेश कुमार, एवं जांच टीम में शामिल विनय मौजूद रहे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles