*सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वध के लिए जा रहे 4 गोवंश बचाए, 1 तस्कर गिरफ्तार।*

*सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वध के लिए जा रहे 4 गोवंश बचाए, 1 तस्कर गिरफ्तार।*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
जनपद चंदौली के सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे चार गोवंश को बचाया है। ​पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से पशु तस्कर को भी धर दबोचा।जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई।
प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, टीम ने एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर बिहारी हाण्डी मटन के सामने घेराबंदी की।वहाँ से टाटा मैजिक वाहन संख्या UP 67 BT 3141 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें क्रूरतापूर्वक लादे गए 04 गोवंश गाय बरामद हुए। पुलिस ने वाहन चालक अमित पुत्र चन्द्रभान (निवासी वीसूपुर, थाना बलुआ, चंदौली, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम बंगाल में गोवध के लिए ले जाने का खुलासा
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त अमित ने बताया कि उसने गोवंशों को चौबेपुर, जनपद वाराणसी से लादा था और वह चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। उसने बताया कि वहाँ गोवध के लिए गोवंशों को बेचकर वह अच्छा पैसा कमाता है।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर, थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध सं. 301/25 के तहत धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने वाहन, गोवंश, ₹500 नगदी और एक टच स्क्रीन मोबाइल जब्त किया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles