
*संविदा ट्रेनिंग कर्मचारियों के सहारे संचालित है नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन*
*संविदा ट्रेनिंग कर्मचारियों के सहारे संचालित है नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन*
•~ दूरदराज पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के मरीज झोलाछाप डाक्टरों के चंगुल में फस कर हो रहे हैं शोषण के शिकार
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। रावर्ट्सगंज विकासखण्ड के सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले सप्ताह ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सतीश कुमार सिंह का स्थानांतरण चतरा ब्लाक हो जाने से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुछ दिनों से जहां चिकित्सक विहीन हो गया है, वहीं दो सप्ताह पूर्व से फार्मासिस्ट के छुट्टी पर होने से मरीजों के लिए एक विकट समस्या उत्पन्न हो गयीं है।इस विशेष परिस्थितियों में संविदा में ट्रेनिंग कर रहे कर्मचारियों के सहारे चल रहा है।इससे दूरदराज पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के महिला,पुरुष,बच्चे मरीज झोला छाप डाक्टरों के चंगुल में फस कर शोषण के शिकार हो रहे है सलखन ग्राम पंचायत स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा धिकारी तथा फार्मासिस्ट के न होने के कारण ग्रामीण पहाड़ी सुदूर वर्ती क्षेत्रों के गरीब-निरीह मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन की देखरेख लैब टेक्नीशियन फार्मेसी ट्रेनिंग,एनम तथा नर्स के सहारे संचालित हो रहा है। डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य केंद्र पर न होने से मरीजों को जांच एवं आवश्यक दवाईयां लेने के लिए झोलाछाप प्राइवेट डॉक्टरों की शरण में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।इससे नागरिकों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
बताते हैं कि ग्रामीण और पहाड़ी सुदूरवर्ती क्षेत्र से आए गरीब निरीह मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सलखन में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना किया गया है। केंद्र पर प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जो चिकित्सक तथा फार्मासिस्ट के न होने के कारण काफी प्रभावित हो रहा है। गर्भवती महिलाओं की भी जांच और उन्हें निर्देशों के साथ दवाइयां उपलब्ध कराने में काफी कठिनाइयों हो रही है। मरीज के स्वास्थ्य जांच एचबी,ब्लड शुगर, एचआईवी,टाइफाइड,मलेरिया, सर्दी-जुकाम,खांसी,बीपी आदि जांच भी प्रभावित हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार सिंह का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है। इससे यह पद रिक्त पड़ा हुआ है उनके जगह पर अभी तक विभाग द्वारा किसी भी प्रभारी चिकित्साधिकारी की नियुक्ति नहीं किया गया है तथा फार्मासिस्ट महिनो से स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आ रहे हैं जिससे दवा वितरण में भी दिक्कतें आ रही है। स्वास्थ्य केंद्र पर महज लैब टेक्नीशियन मनीष राय, फार्मेसी ट्रेनिंग खुर्शीद अहमद, प्रियांशी तथा एएनएम सुनीता विश्वकर्मा स्टाफ नर्स सरोज देवी सीएचओ सरिता देवी,राजेश कुमार,दाई सोमारी देवी ही स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कार्यरत है। जिनके माथे नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है।
समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलखन अरविंद सिंह गोड,नारद भारती,सोनू कुमार,असर्फी यादव, सुनीता देवी, कलावती देवी, लक्ष्मन,सुखमन देवी इत्यादि ने स्वास्थ्य महकमा के उच्चाधिकारियों से तत्काल प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा फार्मासिस्ट की नियुक्ति किए जाने की मांग की है ताकि दूर दराज के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब-निरीह मरीजों को राहत मिल सके।