
*पंडित दीनदयाल पशु मेले में पशुओं को मिला नि:शुल्क उपचार*
*पंडित दीनदयाल पशु मेले में पशुओं को मिला नि:शुल्क उपचार*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
नौगढ़ लौवारी कला में पंडित दीनदयाल पशु मेले में एक सराहनीय पहल के तहत छह राजस्व गांवों में रहने वाले पशुपालकों के लिए एक निशुल्क उपचार अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना और उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाना था।
सफल उपचार और जागरूकता
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 584 पशुओं का सफल उपचार किया गया। पशुपालकों के लिए यह एक बड़ी राहत लेकर आया, क्योंकि उन्हें अपने मवेशियों के इलाज के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ा।
ग्राम प्रधान यशवंत यादव ने बताया कि सरकार की योजना तभी सफल होगी जब हम सब लोग इस योजना का सहयोग करेंगे।
और उपचार के साथ-साथ, शिविर में आए पशुपालकों को ठंड और मौसमी रोगों से पशुओं के बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी । डॉ. कमलेश सिंह और उनकी टीम ने उन्हें बताया कि बदलते मौसम में पशुओं की देखभाल कैसे करनी है, ताकि वे स्वस्थ रहें और उनकी उत्पादकता बनी रहे।
यह अभियान पशुधन के स्वास्थ्य के प्रति सरकारी प्रयासों की सफलता को दर्शाता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है।