*आकाशीय बिजली से दो भैंस,एक गाय की मौत,बाल-बाल बचा पशु पालक*

*आकाशीय बिजली से दो भैंस,एक गाय की मौत,बाल-बाल बचा पशु पालक*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के बलुई बंधी स्थित केवटा मोड के समीप मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे अकस्मात् तेज गर्जन के साथ हुई बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से केवटा गांव निवासी शिवमूरत पाठक उर्फ मोहन पुत्र रेखाराम पाठक की दो भैंस तथा हीरामणि त्रिपाठी पुत्र रामाज्ञा राम त्रिपाठी की घर के समीप खूटें पर बधी एक गाय की मौत हो गई। बताते हैं कि पशुपालक शिवमूरत पाठक अपनी दोनों भैंसों को बलुई बंधी से चराकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि बलुई बंधी केवटा मोड़ के समीप कोई तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उनकी दो भैंसों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। संयोग अच्छा था कि पशुपालक अपनी भैंसों से काफी दूरी पर था अन्यथा वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाता। इस प्राकृतिक आपदा में पशुपालकों की लाखों रुपए की तकरीबन क्षति होना बताया जाता है। घटना के पश्चात परिजनों में कोहराम मच गया तथा इस घटना को लेकर काफी चिंतित और परेशानहाल हैं। इस संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना पशुपालकों द्वारा दे दी गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles