
*पशु को लेकर हुआ बिबाद,मनबढ़ो ने महिला को पीट कर किया घायल *
*पशु को लेकर हुआ बिबाद,मनबढ़ो ने महिला को पीट कर किया घायल *
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
स्थानीय तहसील में ग्राम पंचायत अमदहा चारनपुर का मामला प्रकाश मे आया है।अमदहा निवासी राजेंद्र राजभर की पत्नी शीला (35वर्ष) को ,उनके भाई के ही मनबढ़ लड़के सरोज और निलेश मिलकर लाठी डंडे से मारकर शीला का सर फोड़ दिये।
क्या था मामला?
झगड़ा पशु को लेकर हुआ,शीला की भैंस निलेश,सरोज के खेत में चली गई जिससे गुस्से में आकर शीला ,राजेंद्र को गाली देने लगे और लाठी डंडे से मारने लगे।गांव के लोग आकर बीच बचाव किए।सर से खून निकल रहा था।राजेंद्र राजभर ने 112 पर फोन किया गया lसूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुचाई। जहां पर डा. चंद्रा ने प्राथमिक उपचार किया। डा . चंद्रा ने बताया कि सर फट गया है,4 इंच लम्बा और 0.5इंच गहरा घाव है। महिला का स्थिति अब नॉर्मल बताया जा रहा है ।