
*घर से बेदखल 67 वर्षीय वृद्ध मंदिर की सीढ़ी से गिरे, हालत गंभीर*
*घर से बेदखल 67 वर्षीय वृद्ध मंदिर की सीढ़ी से गिरे, हालत गंभीर*
*नौगढ़ चन्दौली अविनाश तिवारी*
नौगढ स्थित पोखरा दुर्गा मन्दिर पर रह रहे 67 वर्षीय बचाऊ बनवासी सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों द्वारा घर से निकाल दिए जाने के बाद, विजयपुर नार के निवासी बनवासी पिछले तीन माह से मन्दिर में शरण लिए हुए थे।
हादसे में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल चन्दौली रेफर कर दिया।
इस दुखद स्थिति में जनसेवक राकेश जायसवाल ने मानवता दिखाते हुए वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना ने बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और समाज में उनके अकेलेपन के मुद्दे को एक बार फिर सामने ला दिया है।











