**सदस्यता महाअभियान से जुड़कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत करें: नम्रता चौरसिया*

**सदस्यता महाअभियान से जुड़कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत करें: नम्रता चौरसिया*
★ एमपैक्स सदस्यता महाअभियान की जनपद स्तरीय कार्यशाला संपन्न
★सहकारिता की योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए महाअभियान के पहलुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
आगामी 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक एमपैक्स सदस्यता अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ होगा।हर व्यक्ति इससे जुड़े और दूसरो को भी जोड़ें। सोनभद्र उर्वर तथा अपार संभावनाओं का जिला है।हम इसमे लक्ष्य से बढ़कर उपलब्धि हासिल करेंगे। उपरोक्त पंक्तियाँ एमपैक्स सदस्यता महाअभियान की जनपद स्तरीय कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रांत नम्रता चौरसिया ने कहीं।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारीबैंक मिर्जापुर के चेयरमैन
जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि सहकारिता किसानो की रीढ़ है।किसान और सहकारिता एक दूसरे के पूरक है और एक दूसरे की ताकत भी हैं।केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह , सीएम योगी जी और सूबे के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर जी के मार्गदर्शन मे शुरू हुआ यह महाअभियान हमारे कार्यकर्ताओ के उत्साह और पौरूष से अवश्य सफल होगा।संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक विन्ध्याचल मंडल योगेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मात्र 226 रूपए शुल्क देकर अपनी सहकारी समिति का सदस्य बन सकता है। सदस्य कृषको को मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने के अलावा सदस्य समिति के निर्वाचन मे भाग लेने का अधिकार होगा। सचिव, विभागीय अधिकारी समिति अध्यक्षो और किसानो से समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान का नेतृत्व करें ।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियो का स्वागत करते हुए सहकारिता की योजनाओ पर प्रकाश डाला और महाअभियान के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम मे जनपद के सभी बीपैक्स अध्यक्ष, बीपैक्स सचिव, जनप्रतिनिधिगण व विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles