* युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  2-3 दिन बाद चला पता*

* युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  2-3 दिन बाद चला पता*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत हनुमानपुर दलित बस्ती में पारिवारिक कलह और अकेलेपन से जूझ रहे 35 वर्षीय युवक अरविंद राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद राम की पत्नी आठ-नौ महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते मायके चली गई थी, जिसके बाद वह घर में बिल्कुल अकेला था। परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि अकेलापन और मानसिक तनाव बढ़ने के कारण वह बेहद चुपचाप रहता था। आशंका है कि इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। कोतवाल गगन राज सिंह ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है और कहा है कि पुलिस आत्महत्या के सटीक कारणों की जांच के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles