*कंदवा पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 27 लीटर अवैध शराब बरामद*

*कंदवा पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 27 लीटर अवैध शराब बरामद*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
जिले में एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन और एएसपी अनंत चंद्रशेखर  के पर्यवेक्षण में, कंदवा पुलिस को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतरजनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल से अवैध शराब की खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे।
मुखबिर की सूचना पर ककरैत-कंदवा नहर यात्री प्रतीक्षालय के पास हुई इस कार्रवाई में, पुलिस ने रणविजय (19 वर्ष, निवासी जमुर्खा, चंदौली) और सूरज कुमार (18 वर्ष, निवासी पताढ़ी, रोहतास, बिहार) को पकड़ा।
उनके कब्जे से कुल 27 लीटर अवैध शराब (जिसमें 45 पैकेट ब्लू लाइम, 9 बोतलें और 18 हॉफ रॉयल स्टैग शामिल हैं) बरामद हुई है। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की गई दोनों मोटरसाइकिलों (UP67F5988 और BR24AR0711) को भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 93/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles