रानीतारा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन सम्पन्न।
रानीतारा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन सम्पन्न।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रानीतारा में मंगलवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच को दिखाएं। सकिर अलीगढ़ व लाल जी बनारस की पचास हजार रूपए की कुश्ती बराबर रही।स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत रानितारा में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर सहित अन्य जिलों से पहलवान आये हुए थे। पहली कुश्ती महिला

पहलवान सृष्टि यादव वाराणसी व वीरेन्द्र नौडीहा सोनभद्र के बीच तीन हजार रुपये की हुई जिसमें वीरेन्द्र पहलवान विजेता रहा। इसके बाद एक से बढ़कर एक कुश्ती प्रतियोगिता का लोगों ने लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम अतिथि संजय यादव ने फिता काटकर विशाल दंगल का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राम निहोर यादव जिलाध्यक्ष सपा ने दंगल मंचासीन रहे।आये हुए अथितियों का कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया l सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी खेल को मित्रवत व्यवहार से खेलना चाहिए। क्योंकि खेल से मन मस्तिष्क के साथ खिलाड़ियों का सामाजिक विकास होता है।गाँव स्तर से शुरुआत कर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच जाते हैं।

प्रतियोगिता में दांव आजमाते पहलवान। अपने अपने करतब दिखाते हुए लोगों को तालियां बजाने के लिए विवश करते रहे।संचालन राम सेवक यादव ने किया। रेफरी की भूमिका संतोष कुमार तिवारी व मोहन यादव ने निभाया। इस मौके पर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, डॉ लोक पति पटेल सपा उपाध्यक्ष,प्रमोद यादव सचिव सपा,प्रधान होशीला, लक्ष्मण यादव, डॉ पी एल यादव, मोहन यादव, विजई यादव,धीरज यादव, आदि लोग मौजूद रहे।











