सड़क हादसे मे बाइक सवार दो की मौत, एक घायल

सड़क हादसे मे बाइक सवार दो की मौत, एक घायल

सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर-दुद्धी मार्ग पर स्थित आश्रम मोड़ के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रामकुमार (35) पुत्र स्व. लालू निवासी गोविंदपुर और हिमांशु (18) पुत्र अमरनाथ निवासी सतगडईया, मनबसा, थाना दुद्धी के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक सुनील (18) पुत्र गौरीशंकर निवासी गोविंदपुर बताया जा रहा है। तीनों युवक देर रात आश्रम मोड़ से दुद्धी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रामकुमार और हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील सड़क किनारे घायल अवस्था में रातभर पड़ा रहा। बुधवार सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों के अनुसार मृतक रामकुमार और हिमांशु आपस में मामा-भांजा थे, जबकि घायल सुनील दोनों का करीबी रिश्तेदार है। बताया गया कि तीनों किसी काम से निकले थे और हिमांशु को मनबसा उसके घर छोड़ने जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles