
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जुगैल का औचक निरीक्षण एवं जनसुनवाई कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जुगैल का औचक निरीक्षण एवं जनसुनवाई कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना जुगैल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों का संधारण, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस प्रणाली, महिला हेल्प डेस्क, लंबित विवेचनाओं की स्थिति तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का विस्तृत अवलोकन किया गया।निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर उपस्थित फरियादियों की जनसुनवाई की गई। उन्होंने प्रत्येक प्रार्थना पत्र को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए कि समस्त प्रकरणों का न्यायसंगत, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराधों से संबंधित मामलों की विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण व संवेदनशील तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।इसके अतिरिक्त द्वारा थाने की बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष व परिसर का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।निरीक्षण एवं जनसुनवाई के अंत में पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस कर्मियों को जनविश्वास बनाए रखने, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए तत्परता व निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।











