
*चंदौली पुलिस को मिली सफलता,अपहरण मामले में वांछित वारंटी गिरफ्तार।*
*चंदौली पुलिस को मिली सफलता,अपहरण मामले में वांछित वारंटी गिरफ्तार।*
*नौगढ़ (चन्दौली)अविनाश तिवारी*
स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट (ASJ/FTC) चंदौली द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के एक वांछित वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार वारंटी की पहचान एनायत (पुत्र अनवर अंसारी), उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी ग्राम बरवाडीह, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।एनायत पर मुकदमा संख्या 08/23 के तहत भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 363 (अपहरण) और धारा 366 (अपहरण, विवाह आदि के लिए मजबूर करना) के गंभीर आरोप हैं। इसी मामले में, माननीय न्यायालय ASJ/FTC, चंदौली द्वारा उसके खिलाफ एसटी नंबर 440/23 का गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।बुधवार को सुबह 8:30 बजे प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वारंटी एनायत को उसके पैतृक निवास, ग्राम बरवाडीह से गिरफ्तार कर लिया।
वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के साथ उप-निरीक्षक शिवसागर द्विवेदी और हेड कॉन्स्टेबल अजीत कुमार यादव शामिल थे।
गिरफ्तारी के बाद, एनायत को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और सफल कार्रवाई की सराहना की है।











