
बैजू बाबा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में चालक हुआ गंभीर रूप से घायल।
बैजू बाबा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में चालक हुआ गंभीर रूप से घायल।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बैजू बाबा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना हो गया। घटना बुधवार के भोर की बताई गई है जब UP 64 AT2675 हाइवा ट्रक चालक सुनील पनिका पुत्र मंशाराम पनिका (ग्राम चकरिया थाना मोरवा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के निवासी) राबर्ट्सगंज की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बैजू बाबा आश्रम के पास समय करीब भोर ब्रेकर पार कर रहे एक अज्ञात ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे पीछे से आ रही हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।बताया गया कि हाइवा चालक का स्टेयरिंग में पैर फंस गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया । सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी तुरंत एक्शन में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर तत्काल बचाव में जुट गई। पुलिस की सहायता से
कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकला गया। वहीं चोटिल ड्राइवर को एम्बुलेंस UP 32 FG 0384 से सी एच सी मधुपुर भेजा गया । इस दौरान एस आई राम आसरे यादव जी व हेड कांस्टेबल भरत यादव व चंदन सरोज, सुनील यादव ने यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल हाइवा चालक को उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।











