
तेज रफ्तार का कहर,दर्जनों लोगों को लगी चोट।
तेज रफ्तार का कहर,दर्जनों लोगों को लगी चोट।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
जिरही मंदिर में पूजन करने जा रहे लोग अनियंत्रित पिकअप पलटने से हुए घायल।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को मैजिक पर सवार होकर जिरही मन्दिर पूजन करने जा रहे लोग तेज गति से चल रही मैजिक जुगैल थाना क्षेत्र भीतरी के नजदीक पलट गई।जिसमे बच्चों समेत 16 लोग घायल बताए जा रहें ।
चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग उपस्थित होकर बचाव कार्य में लग गए। लोगों की मानें तो नेट वर्क समस्या के कारण घंटे भर बाद किसी प्रकार से सूचना पर पहुंची एक एम्बुलेंस।स्थानीय लोगों की सहायता अन्य घायलों को पिकअप द्वारा पास के सी एच सी चोपन अस्पताल में भर्ती
कराया गया जहां अस्पताल में इलाज जारी है। सूत्रों की माने तो सभी घायलों में 13 की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है lघायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।किसी ने थाने पर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
अस्पताल पहुंचे सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने घायलों से घटना संबंधित जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटे।











