* लाखों लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद, पाइपलाइन फटने से जनता त्रस्त; जिम्मेदार बेखबर!*

* लाखों लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद, पाइपलाइन फटने से जनता त्रस्त; अफसर बेखबर!*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
नौगढ़ विकास खण्ड भैसौड़ा बांध के पास 67 ग्राम समूह पेयजल योजना की पाइपलाइन फटने से पिछले एक महीने से लाखों लीटर शुद्ध पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते एक ओर जहाँ बेशकीमती पानी व्यर्थ जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 67 गाँवों की जनता गंभीर पेयजल संकट झेलने को मजबूर है।
यह योजना 1970 के दशक में शुरू की गई थी, लेकिन अब यह विभागीय अनदेखी का शिकार हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निगम के अधिकारी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
*प्रमुख मुद्दे:*
*लापरवाही:* शिकायत के बाद भी एक महीने से पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई।
*पेयजल संकट:* गाँवों में पानी की आपूर्ति ठप, लोग हैंडपंप और कुएं के पानी पर निर्भर।
*आक्रोश:* पानी न मिलने पर भी उपभोक्ताओं को नियमित जलकर का बिल भेजा जा रहा है।
*योजना पर सवाल* : करोड़ों की लागत वाली यह महत्वाकांक्षी योजना अब दिखावा बनकर रह गई है।
क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles