*अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार *

*अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार *
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बलुआ थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप पुत्र सुरेश, निवासी पहाड़पुर, थाना बलुआ, जनपद चंदौली (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में  संदीप ने बताया कि उसने यह अवैध असलहा बिहार में राह चलते एक व्यक्ति से खरीदा था। उसने इसे लोगों को डराने-धमकाने और समाज में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए रखा था।बलुआ पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 283/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:* थानाध्यक्ष अतुल कुमार, व0 उप निरीक्षक अनन्त भार्गव, उप निरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर), हेड कांस्टेबल जलभरत यादव और हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी शामिल रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles