*चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹13 लाख का गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार।*

*चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹13 लाख का गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार।*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को चंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टाटा मांजा कार से 52.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।
गाजीपुर निवासी चाँद बाबू (36) नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गांजा सेब की पेटियों और कपड़ों के झोलों में छुपाया गया था। कार पर वीआईपी नंबर प्लेट (MP21ZF0001) लगी थी और अंदर से दो अन्य नंबर प्लेट भी मिलीं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चाँद बाबू ने बताया कि वह गांजा बिहार के मलिहा से ला रहा था और इसे मध्य प्रदेश के कटनी में गाड़ी मालिक तक पहुँचाने वाला था।
तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसका गाजीपुर और मऊ में भी आपराधिक इतिहास है।
यह कार्रवाई एडीजी वाराणसी ज़ोन और डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देश पर की गई। पकड़ने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles