
*हे सुरुजदेव! सुन ल अरजिया हमार…* – मंगल, कल्याण हेतु ब्रती महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
*हे सुरुजदेव! सुन ल अरजिया हमार…*
– मंगल, कल्याण हेतु ब्रती महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
– भक्तिमय के साथ ही रमणीय नजर आया छठ घाट, गूंजते रहे गीत
शाहगंज /सोनभद्र (राकेश कुमार)
जीवनदायक, प्रकृति ,परिवार तथा सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में सूर्य षष्ठी का महापर्व सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के साथ उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। ब्रती महिलाएं जल में खड़े होकर सुख- समृद्धि तथा मंगल कल्याण के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।इस दौरान छठ घाटों पर भारी भीड़ रही। समूचा वातावरण भक्तिमय और रमणीय सा नजर आ रहा था। छठ मईया के गीत से पूजा स्थल गुलजार रहा। नगर समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस दिन ब्रती महिलाएं सायंकाल चार बजे से ही गाजे- बाजे बजे के साथ घाटों की ओर जाती देखी गई। आगे उनके परिजन नंगे पांव डलिया (सूप) में पूजन सामग्री व ईख लिए जा रहे थे। साथ में चल रही अन्य महिलाएं भी छठ मईया के गीत
– कांचहि बास के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए आदि गा रही थी। घाट पर पहुंच ब्रती महिलाएं पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपने-अपने वेदी पर ईख का मंडप बनाकर उसके मध्य देशी घी के जलते दीप को रखा। इसके साथ ही डलिया सूप में पूजा सामग्री रखकर पूजन- अर्चन की कहीं-कहीं ब्रती महिलाएं रात भर घाटों के किनारे पूजा स्थल पर ही रही। डाला छठ पर्व पर रावटसगंज नगर के रामसरोवर, मेहुडी नहर, बढौली तालाब के अलावा लसड़ा ,कैथी, धर्मदासपुर, मानपुर, ममुआ आदि गांवों में स्थित जलाशयों के किनारे बने छठ घाट पर मेले जैसा दृश्य रहा। सभी जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर आतिशबाजी भी खूब हुई।
– शाहगंज संवाददाता के अनुसार सूर्य आराधना का महापर्व डाला छठ सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बा समेत ढुटेर, सहुआर, खजूरी, राजपुर , बालडीह, बंधा, सोतिल, उदार, गौरी शंकर, लसड़ी, डाभा, इनाम, कुसी निस्फ ,बरौली आदि गांवों में तालाब तट पर बने छठ घाट पर पहुंच ब्रती महिलाओं ने
– अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को कमर भर पानी में खड़े होकर अर्घ्य देकर शुभ और मंगल हेतु प्रार्थना की। इस दौरान छठी मईया के गीतों से पूजा स्थल गुलजार रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात रहे। इस मौके
पर ढुटेर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाब सिंह चौहान, पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य ,राकेश कुमार कनौजिया, विनोद कुमार ,राधे ,संदीप, चंद्रगुप्त मौर्य ,सुरेश, अभिषेक कुमार कनौजिया ,विजय कुमार मौर्य ,मुकेश कुमार मौर्य, रितेश कुमार कनौजिया, सुवास पासवान, इंद्र कुमार, श्यामजीत संजय कुमार, शिवम, महेंद्र सिंह, बबुंदर, अरविंद कुमार ,सुधेद्र पांडेय, मोतीलाल, पंकज विश्वकर्मा, अंश कुमार कनौजिया, अंशिका , आयंश, रामआसरे समेत भारी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण जन मौजूद रहे।











