
गोड्डा: कई थाना होकर चोरी का कोयला ढुलाई जारी; प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे।
कई थाना होकर चोरी का कोयला ढुलाई जारी का कहना है कि साइकिल मोटरसाइकिल पर कोयला लादकर ललमटिया से गोड्डा, हंसडिया तक जाते हैं इस बीच उन्हें थाने के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं।
गोड्डा: महागामा गोड्डा रोड सहित अन्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों मोटरसाइकिल अवैध कोयला ढुलाई में नियम का उल्लंघन कर चलती है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ना तो परिवहन विभाग है, ना अन्य कोई विभाग है। जो हर दिन वाहन जांच अभियान चलाती है। ताज्जुब इस बात का है कि कई थाना होकर ऐसे चोरी के कोयला ढुलाई में लगे मोटरसाइकिल पार करते हैं। लेकिन कोई जांच नहीं होती परिवहन विभाग को यहां पर कुछ नहीं दिखता है। गोड्डा के बुद्धिजीवियों ने पुलिसिया कार्रवाई पर कई सवाल उठाएं हैं। आम लोगों का कहना है कि साइकिल मोटरसाइकिल पर कोयला लादकर ललमटिया से गोड्डा हंसडिया तक जाते हैं इस बीच उन्हें थाने के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं। इस धंधे में लगे युवक बताते हैं कि इस तरह से वह 2 दिनों में चोरी का कोयला कम दामों में खरीद कर भेजता है फिर भी जीवन यापन नहीं हो पा रहा है। सरकार कोई दूसरा आधी मजदूरी मिलने के काम में लगा दे तो किसी हालत में यह काम नहीं करेंगे। वर्तमान समय यह समस्या उत्पन्न हो गई है कि अगर 200 रुपए रोज भी नहीं कमा पाएंगे तो बच्चे भूखे से मर जाएंगे। वहीं बुद्धिजीवियों ने कहा कि गोड्डा के नेता मिलकर कोयला से जी रहे लोगों को वैध तरीके से कोयला खरीद कर बेचने का उपाय लगाएं, ताकि हजारों लोग इससे जीविकोपार्जन कर सके। अभी ईसीएल के कॉल स्टॉक में आग लगी है, और हर वर्ष लगती है इसमें जो कोयला जलता है उतना भी आम लोगों को खरीद कर लेने का उपाय करा दिया जाए तो जीविकोपार्जन की बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगी। हालांकि इस की लड़ाई कई बार लड़ी गई है लेकिन अधिकारियों का सहयोग नहीं होने के कारण इसका समाधान नहीं हो पा रहा है।
Posted by- फारूक आलम