
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड का भ्रमण करेंगे माननीय राज्यपाल।
माननीय राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर डीसी/एसपी की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा आयोजन स्थल का लिया गया जायजा।
आगामी 24.06.2023 को झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी राधाकृष्णन का गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में आगमन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों को लेकर आज दिनांक 21.06.2023 को उपायुक्त महोदय गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा आयोजन स्थल का जायजा लिया गया। तैयारियों को लेकर उपायुक्त की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दिया गया। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा श्री संजय सिन्हा , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला नजारत उपसमाहर्ता गोड्डा श्री नागेश्वर साव , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सुंदरपहाड़ी,सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Posted by- आनंद कुमार मिश्रा