
आभा आइडी सहित अन्य डिजिटल कार्यों की दी गई जानकारी
आभा आइडी सहित अन्य डिजिटल कार्यों की दी गई जानकारी
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मुख्यालय स्थित सीएमओ सभागार में आभा आईडी, नेक्स्ट जेन ई हॉस्पिटल व एबीडीएम की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिसन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य प्रतिनिधि के रूप में शिशिर कुमार रघुवंशी लखनऊ से आये(POCT) एरिया मैनेजर जीतेन्द्र कुमार डिस्ट्रिक कार्यकारी बृजेश सिंह एप्लीकेशन इंजीनियर गौरव राय, सर्विस मैनेजर वैभव पटेल, (LIS) इंजीनियर सचिनगुप्ता, अभिषेक मिश्रा (POCT LT) रविप्रकाश,अनुपम, नविन, विनय, विमलेश,दिलीप के द्वारा प्रतिभाग किया गया।वहीं आभा आईडी, नेक्स्ट जेन ई हॉस्पिटल व एबीडीएम के लिए स्कैन और शेयर सहीत अन्य बारे में बिस्तार से चर्चा किया गया कि एबीडीएम (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) ‘स्कैन और शेयर’ सेवा एक अभिनव डिजिटल सुबिधा है, जो अस्पतालों में ओपीडी (आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट) पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाती है। इस सेवा के माध्यम से, मरीज लम्बी कतारों में खडे हुए बिना, केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करके अपना पंजीकरण करा सकते है
नेक्स्ट जेन ई हस्पिटल भारत सरकार का एक अस्पताल प्रबंधन सॉफ्टवेयर है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देना है। बताया गया कि आने वाले समय में आप सभी लोगों के सहयोग से सभी हेल्थ इकोसिस्टम को डिजिटलाइज किया जाएगा ताकि सीएचसी, पीएचसी जिला अस्पताल तथा सभी फैसिलिटीज पर ऑनलाइन सभी सुविधाएं दी जा सके यह भारत और उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा भी है और अपेक्षा भी इसको सभी लोग सुनिश्चित करे और ऑनलाइन करने का प्रयास करे।इस अवसर पर सीएमओ डॉ० अश्वनी कुमार, नोडल आफिसर डॉ० शैलेन्द्र सिंह, डिपीएम डॉ ऋपुन्जय श्रीवास्तव मौजूद रहे।











