
*चंदौली में नाव पलटी, सेल्फी लेने के दौरान हादसा; दो किशोर अब भी लापता*
*चंदौली में नाव पलटी, सेल्फी लेने के दौरान हादसा; दो किशोर अब भी लापता*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक डबरी कला गांव के सामने चंद्रप्रभा नदी में सोमवार शाम नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब नाव पर सवार छह लोग सेल्फी ले रहे थे, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई।
इस घटना में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन, पिंटू सोनकर (30), रितेश सोनकर (22) और भनटु (20), तैरकर बाहर आ गए या ग्रामीणों की मदद से बचा लिए गए।
हालांकि, तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। अथक प्रयासों के बाद, अरुण (14) का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि यश (16) और पीयूष (13) की तलाश अब भी जारी है।
कोदोचक डबरी कला के ये छह लोग छठ पूजा देखने घाट किनारे गए थे और वहां खड़ी एक नाव लेकर नदी के बीच धार में चले गए।
बताया जा रहा है कि नाव पर सवार कुछ किशोर और युवक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, जिससे नाव पलट गई।
डूबने वालों में पीयूष पुत्र कैलाशराम (13), यश पुत्र श्यामचरण (16) और अरुण पुत्र कैलाश (14) शामिल थे।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम विनय मिश्रा और अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लगातार लापता किशोरों की तलाश कर रही है।
स्थानीय विधायक कैलाश खरवार और पूर्व बीजेपी विधायक शिव तपस्या पासवान भी मौके पर पहुंचे।
एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि डूबे हुए लोग छठ पूजा से संबंधित नहीं थे, बल्कि नौका विहार कर रहे थे।
यश और पीयूष की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।











