
* पुलिस की कार्रवाई,दो वारंटी गिरफ्तार*
* पुलिस की कार्रवाई,दो वारंटी गिरफ्तार*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के विशेष निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान में, नौगढ़ पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी 29 अक्टूबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेंद्र रावत के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में हुई। ये दोनों व्यक्ति न्यायालय द्वारा जारी किए गए गैर-जमानती वारंट (NBW) पर फरार चल रहे थे।
*दोनों अभियुक्तों पर दर्ज मामले:*
1 धीरज (उम्र 35 वर्ष, निवासी कर्माबांध, नौगढ़): इनके खिलाफ NBW मु0न0648/11 के तहत दहेज उत्पीड़न (धारा 498A), मारपीट (धारा 323, 504), और दहेज प्रतिषेध अधिनियम (3/4 DP Act) जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
2 दिनेश कुमार (उम्र 35 वर्ष, निवासी सरसहताल मझगाई, नौगढ़): इनके खिलाफ प्रकीर्ण वाद संख्या 04/2022 में भरण-पोषण (Maintenance) से संबंधित न्यायालय के आदेशों का पालन न करने पर सीआरपीसी की धारा 128 के तहत वारंट जारी हुआ था।आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों वारण्टियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नौगढ़ पुलिस टीम की इस सक्रियता की सराहना की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप-निरीक्षक अभय सिंह और मनोज कुमार यादव के साथ, हेड कांस्टेबल बृजेश पाल, परशुराम, और ऋतुराज शामिल थे।











