एनटीपीसी रिहंद में तीन दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन

एनटीपीसी रिहंद में तीन दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन

बीजपुर /सोनभद्र (संदीप राय)

एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में 27 से 29 अगस्त तक श्रद्धा और उत्साह के साथ तीन दिवसीय भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को कल्याण केंद्र में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख रिहंद अनिल श्रीवास्तव ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा कर एनटीपीसी परिवार के समस्त सदस्यों के सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना की।पूरे तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को पारंपरिक उल्लास का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।रिहंद पूजा समिति ने इस आयोजन के माध्यम से सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक समन्वय को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles