
*मारकुण्डी कोनियवां बेचूबीर बाबा धाम मेला तीन दिवसीय 30 अक्टूबर से शुभारंभ*
*मारकुण्डी कोनियवां बेचूबीर बाबा धाम मेला तीन दिवसीय 30 अक्टूबर से शुभारंभ*
•~भूत-प्रेतों की निवारण के साथ नि: संतान महिलाओं का भी होता है निवारण
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अन्तर्गत मारकुण्डी ग्राम पंचायत के टोला कोनियवां में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के चर्चित आस्था का महापर्व बेचूबीर धाम मेला 30 अक्टूबर से 1नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी द्वारा किया गया है।इसआशय की जानकारी देते हुए बेचूबीर धाम मेला आयोजक समाजसेवी सुरज यादव ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम 31 अक्टूबर की रात 4 बजे भोर में मनरी बचने के साथ पूजा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।इस धाम में भूत-प्रेतों से ग्रसित महिला,पुरुष,बच्चों के निवारण के साथ ही निःसंतान महिलाओं की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं ।
इस कार्यक्रम में आदिवासी बाहुल क्षेत्रों समेत अन्य जनपदों के पीड़ित महिला पुरुष भी देखने को मिलते है।











