
*उल्टी दस्त से महिला की मौत घर समेत आस-पास पड़ोस में मचा कोहराम*
*उल्टी दस्त से महिला की मौत घर समेत आस-पास पड़ोस में मचा कोहराम*
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के देवरिया टोला में शनिवार की रात मनीषा देवी 30 वर्ष पत्नी अमरेश उल्टी दस्त शुरु होने के पश्चात हालत बिगड़ते देख परिजनों ने भोर में एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन इलाज के लिए ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उल्टी दस्त से पीड़ित महिला को मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बंध में महिला के चचिया स्वसुर रामबृक्ष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी काशी समेत उनके घर के भी तीन सदस्य उल्टी दस्त से पीड़ित थे जो प्राईवेट चिकित्सक को इलाज हेतु दिखाया गया ।इसके पश्चात शनिवार की मनीषा देवी को भी उल्टी दस्त होने लगी आनन-फानन में परिजन सीएचसी चोपन ले गए। उल्टी दस्त से पीड़िता की मौत होने के कारण पास पड़ोस समेत परिजनों के घर में कोहराम मच गया।
इस सम्बंध में आकस्मिक सेवा पर तैनात रात्रिकालिन सीएचसी चोपन के चिकित्सक डा. शिवकुमार से सेलफोन से जानकारी चाही तो सेलफोन स्विच ऑफ बता रहा था।











