*दिल्ली में प्रस्तावित 24 नवंबर के धरने को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार*

*दिल्ली में प्रस्तावित 24 नवंबर के धरने को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार*
•~प्रदेश से आए अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ.संजय सिंह ने शिक्षकों में भरा जोश भरते हुए अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की किअपील

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा,सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष डॉ.संजय सिंह ने रविवार को पीडब्लूडी डॉक बंगला राबर्ट्सगंज सोनभद्र में एक वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों पर जबरन थोपे गए टेट अनिवार्यता कानून के विरोध में आगामी 24 नवंबर को पूरे भारतवर्ष के दर्जनों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के जंतर मंतर पर ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस धरने को सफल बनाने के लिए जनपद सोनभद्र के सभी सम्मानित शिक्षक साथियों से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाएं।
डॉ. संजय सिंह के सोनभद्र आगमन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी ने जनपद के शिक्षकों के साथ उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, जिला मंत्री रणजीत कुमार, जिला प्रवक्ता आशुतोष सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला संगठन मंत्री दिलीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कोन मिथिलेश कुमार गुप्ता, घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सन्याशी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष साधू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी मधुर, दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह, शंकर सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles