
* बाइक टक्कर में 3 घायल, दो रेफर*
* बाइक टक्कर में 3 घायल, दो रेफर*
*चन्दौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो)*
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकनी मोड़ पर सोमवार देर शाम दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर मारकर दूसरा बाईक सवार फरार हो गया,राहगीरों की तत्परता से तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया।
*घायलों की पहचान:*
राजेश कुमार (30 वर्ष): पुत्र रामसेवक निवासी नौगढ़।
दीपक (18 वर्ष): पुत्र बाबूलाल निवासी बैगाढ़।
संदीप (27 वर्ष): पुत्र कांता निवासी बैगाढ़।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में डॉ.सत्यम ने प्राथमिक उपचार कर ,राजेश कुमार का पैर टूटने और दीपक को गंभीर चोटें आने के कारण दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, तीसरे घायल संदीप को मामूली चोटें थीं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को एक बार फिर रेखांकित करती है।











