
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गई आधा दर्जन से अधिक महिला ट्रेन से कटी,मौत।
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गई आधा दर्जन से अधिक महिला ट्रेन से कटी,मौत।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बसवा गांव के एक महिला की हुई मौत
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा थानांतर्गत बसवा गांव की कुछ महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने चुनार गई हुई थी।चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद कुछ उल्टी दिशा की तरफ जाने लगी, तब तक कोई एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसके चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की कटकर मौत हो गई। जिसमें करमा थाना क्षेत्र के बसवा गांव निवासी एक महिला कलावती पत्नी जनार्दन यादव 58 वर्ष की मृतक के रूप में पहचान हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे बसवा गांव में कोहराम मच गया। जिनके जिनके घर की महिलाएं गंगा नहाने गई थीं सभी भागकर चुनार पहुंचे, जहां पर बसवा गांव निवासी जनार्दन यादव की पत्नी की ट्रेन से
कटकर मौत होने की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं अन्य ग्रामीण अपने घर की महिलाओं को सकुशल देख राहत की सांस लिए है। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन चुनार मिर्जापुर में हुए हादसे का जायजा लेने पहुंचे राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ साथ ही मौके पर मौजूद आला अधिकारियों से पिडित परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।











