
*समाजसेवी अमरेश तिवारी ने छठ घाट और चबूतरा निर्माण हेतु किया भूमि पूजन*
*समाजसेवी अमरेश तिवारी ने छठ घाट और चबूतरा निर्माण हेतु किया भूमि पूजन*
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)
विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अंतर्गत लीलाडेवा गांव में जहां विगत कई वर्षों से आस पास के गांवों की महिलाओ द्वारा छठ और जीवित पुत्रिका व्रत,त्योहार और अन्य धर्मिक कार्यक्रम अजीर नदी गुर्चा घाट पर बड़े ही भव्य रूप में मनाया जाता हैँ,परन्तु उक्त स्थान पर उपवास व्रत कर रही महिलाओं को बैठने और छाया का कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है विगत वर्ष सरकारी कोटे से छठ घाट का निर्माण कराया गया था परन्तु सिर्फ एक साल में ही टूट कर भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं की मुश्किलों को देखते हुए समाजसेवी अमरेश तिवारी ने छठ और अन्य व्रत पूजन हेतु एक चबूतरा स्वयं से बनवाने का निर्णय लिया और रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया।इस दौरान समाजसेवी अमरेश तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिये मै वचनवद्ध हूं,मातारानी ऐसे ही कृपा बनाये रखें,आगे बहुत कुछ करने की अभिलाषा है।
इस अवसर पर समाजसेवी जयचंद,राजबहादुर गोड,महाबीर गोड,रामजीत गोड,धर्मराज गोड,अरविन्द कुमार,आशीष कुमार पनिका ,विजय कुमार पनिका,अशोक हलवाई,कृष्णमुरारी श्रीवास्तव,वीरेंद्र,सुमित्रा देवी,पार्वती,गुलाबी,प्रीति,रामा बैगा,बृजलाल बैगा,अशोक भारती समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।











