
*राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालयी बच्चों ने दिखाए जौहर*
*राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालयी बच्चों ने दिखाए जौहर*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को न्याय पंचायत जरहाँ अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर प्रति वर्ष 29 अगस्त को भारत मे राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को न्याय पंचायत जरहाँ अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बीजपुर,आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर समेत तमाम परिषदीय व प्राइवेट विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।बच्चों ने खो-खो ,कबड्डी,दौड़,कूद आदि
प्रतियोगिताओं में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।इस दौरान विद्यालयों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।











