
नहर में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, घंटों मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद।
नहर में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, घंटों मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद।
गोड्डा: जिले में जहां हर तरफ लगातार हो रही बारिश से हर तरह से जलमग्न हो गया है जिसमें नदी, नाला, तालाब, नहर सब पानी से लबालब है। वहीं सोमवार को बसंतराय प्रखंड के ग्राम नागदा में एक बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद नकटा ग्राम के नहर में पानी भर गया जिसे देख गांव के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी दौरान 3 बच्चियां अपने घर से नकटा नहर में नहाने के लिए निकले, तीनों बच्चे घंटे से नहर में नहा रही थी कि अचानक उसमें से एक बच्ची नहाने के क्रम में नहर के पानी के बहाव के कारण डूबने लगी। उसे डूबता देख उसके साथ नहाने आई अन्य दो बच्चियां डर कर उसे छोड़ वहां से भागकर गांव चली गई और घंटो बाद लोगों से बच्चों ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पूरे गांव में यह मामला आग की तरह फैल गया। इस बात की जानकारी बच्ची के घरवालों को मिलते ही बच्ची के परिजन ग्रामीणों के साथ नहर पर पहुंचे और बच्ची के लिए तलाश में लग गए। वहीं घंटों कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बच्ची को मृत अवस्था में बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची गांव के ही मोजिम आलम नामक व्यक्ति की 8 वर्षीय पुत्री थी जिसका नाम सुमैया खातून था।
यह बारिश किसी के लिए खुशियां लेकर आया तो किसी के लिए मातम, इस घटना ने एक मां की गोद सूनी कर दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी वह घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं कुछ घंटे बाद जब इस मामले को लेकर प्रशासन से संपर्क किया गया तो बसंतराय थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत नहर में डूबने से हुई है लेकिन बच्ची के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया जा रहा है।