
गढ़वा: बिजली करंट से बच्चे की मौत।
ओपी क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी मुन्ना पासवान के 11 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत आम तोड़ने के करण में करंट की चपेट में आने से हो गई।
हरिहरपुर: ओपी क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी मुन्ना पासवान के 11 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत आम तोड़ने के करण में करंट की चपेट में आने से हो गई। परिजनों ने बताया कि आम के पेड़ में बिजली का तार लपेटा हुआ था। उसके चपेट में उक्त बच्चा गया। घटना सोमवार शाम की है। हिमांशु उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगवां पूरब में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत था। घटना की सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उक्त मामले में गांव के ही आम पेड़ के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिमांशु सोमवार को स्कूल से आने के बाद पास के ही एक आम के पेड़ से आम तोड़ने गया था। आम के पेड़ में पहले से विद्युत प्रवाहित तार लपेटा गया था। उसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से पूरा गांव में शोक व्याप्त है। उत्कर्मित मध्य विद्यालय मझिगवां में प्रधानाध्यापक अनिल सिंह सहित विद्यालय परिवार ने प्रार्थना सभा के बाद छात्र की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।