
*परिजनों के गैरमौजूदगी में दिनदहाड़े आलमारी तोड़कर आभूषण और रुपए की दुस्साहसिक चोरी*
*परिजनों के गैरमौजूदगी में दिनदहाड़े आलमारी तोड़कर आभूषण और रुपए की दुस्साहसिक चोरी*
•~पीड़िता ने चोपन थाने में दी लिखित नामजद तहरीर
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखन स्थित सूईया चट्टान टोले में रविवार की दिनदहाड़े दोपहर तकरीबन 1 बजे परिजनों के गैर मौजूदगी में घर में रखे अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे आभूषण तथा नकदी रुपए चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में मंगलवार को चोपन थाने में दिए गए लिखित तहरीर में सलखन ग्राम पंचायत के सूईया टोला निवासी पीड़िता इमराना पत्नी अब्दुल हमीद ने बताया है कि बीते दिनांक 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को वह पास ही में स्थित मायके चली गई थी कि घर के अंदर अलमारी में रखा मांग टीका, नथिया,कान का झाला सोने का मंगलसूत्र,चांदी का पायजनी तथा नगदी ₹10000 लाकर तोड़कर चोर चुरा ले गये। पीड़िता ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता-पता तथा कोई सुराग नहीं मिल सका। दूसरे दिन पड़ोसी के घर में आभूषण के कुछ गहने गिरे मिले दिखाई दिये। पीड़िता नहीं संबंध में चोपन थाने में लिखित नामजद तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।











