
साहिबगंज: बोरियों में 2 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित।
बोरियो: बोरियो प्रखंड में विगत 2 दिनों से बिजली की आंख मिचौली विगत 2 दिनों से जारी है।
बोरियो: बोरियो प्रखंड में विगत 2 दिनों से बिजली की आंख मिचौली विगत 2 दिनों से जारी है। बोरियो नमस्ते रोड, बंगाली टोला, महावीर टोला, मांझ टोला सहित कई मोहल्ले के लोग सोमवार विगत 2 दिनों से लो वोल्टेज के शिकार हैं। बिजली मिस्त्री की मनमाना रवैया जारी है। लाइनमैन से शिकायत करने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। विद्युत बोर्ड के अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन तक रिसीव कर रहे हैं। विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं। हालांकि विद्युत बोर्ड के बोरियो के प्रभारी कन्हैया अभियंता नील गगन ने बताया कि पूरे जिले में विद्युत की समस्या बरकरार है। फिर भी बोरियों की बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।