
जमीन के विवाद में बहु,बेटे ने मिलकर अपने पिता की कर दी हत्या
जमीन के विवाद में बहु,बेटे ने मिलकर अपने पिता की कर दी हत्या
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे लगभग एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जमीन के विवाद को लेकर बेटे-बहू ने मिलकर अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अमरनाथ कोहार लगभग उम्र 36 वर्ष और उसकी पत्नी अर्चना देवी लगभग उम्र 31 वर्ष का अपने पिता लालधारी कोहार से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे लालधारी कोहार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।











