
*कोरियाॅव बी-पैक्स पर उर्वरक स्टाक मे अंतर मिलने पर जारी की गई पूर्व सचिव को नोटिस*
*कोरियाॅव बी-पैक्स पर उर्वरक स्टाक मे अंतर मिलने पर जारी की गई पूर्व सचिव को नोटिस*
•~संतोष पटेल को हटाकर कोरियाँव समिति पर वितरण कराने हेतु शिवपुर बी-पैक्स के सचिव सौरभ सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी
•~ एक सप्ताह बाद शुरू हुआ उर्वरक वितरण
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।चतरा विकासखंड की कोरियाँव बी-पैक्स पर बुधवार को एक सप्ताह बाद उर्वरक वितरण का कार्य शुरू हो गया।नवागत सचिव सौरभ सिंह ने सहयोगी जोखू के साथ सुबह दस बजे से किसानो को खाद का वितरण प्रारंभ कया गया।यूरिया के स्टाक मे पास मशीन और भौतिक स्टाक मे अंतर मिलने परए.डी.सी.ओ. तथा एडीओ द्वारा पूर्व सचिव को नोटिस जारी कर के स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि पूर्व सचिव की लगातार अनुपस्थिति की वजह से कई दिनो से कोरियाँव बी-पैक्स मे उर्वरक का वितरण अवरुद्ध होने के कारण सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व सचिव संतोष पटेल को हटाकर कोरियाँव समिति पर वितरण कराने हेतु निकटस्थ शिवपुर बी-पैक्स के सचिव सौरभ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।जिसके क्रम मे
नवनियुक्त सचिव सौरभ सिंह द्वारा आज दिन भर किसानो को खाद का वितरण किया गया।सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रबी की बोआई का यह महत्वपूर्ण समय है किसानो को कोई असुविधा न हो , इसका ध्यान सभी सचिव दें और समिति पर अपनी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए किसानो को उनकी आवश्यकता के अनुरूप नियमानुसार उर्वरक उपलब्ध कराएँ।
इस अवसर पर ए.डी.सी.ओ. सदर अवधेश सिंह, एडीओ चतरा श्रीचंद तथा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे।











