समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन ,गोड्डा की अध्यक्षता में टीवी मुक्त पंचायत अभियान एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित की गई बैठक।
आज दिनांक 05.07.2023 को समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन ,गोड्डा की अध्यक्षता में टीवी मुक्त पंचायत अभियान एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित की गई बैठक।
उक्त बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से डब्ल्यूएचओ के डॉ0 प्रीतम घोष के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में टीबी मुक्त पंचायत अभियान की शुरुआत की गई है। दो से कम टीबी मरीज मिलने पर उस पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत में शामिल किया जाएगा। इस अभियान के साथ साथ प्रत्येक एक हजार की आबादी पर 50 मरीजों की खोज की जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2025 तक इस रोग से पूरी तरह छुटकारा दिलाने के लिए टीबी मुक्त पंचायत अभियान की शुरुआत की गई है। स्वस्थ ग्राम पंचायतों के लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामूहिक अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत् चिह्नित पंचायतों में प्रति एक हजार जनसंख्या पर 50 संभावित रोगियों की जांच की जाएगी। यदि दो से कम मरीज मिलता है, और उस पंचायत के 80 प्रतिशत राजस्व ग्राम में यही स्थिति रहती है, तो ग्राम पंचायत के मुखिया जिला पदाधिकारी को लिख कर टीबी मुक्त पंचायत घोषणा करने का आग्रह करेंगे। उसके बाद इस पर जिला यक्ष्मा कार्यालय द्वारा जांच के बाद उस पंचायत को टीबी मुक्त माना जाएगा। जिले में चयनित प्रखंड के चयनित पंचायत के वार्ड, ग्राम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रोगियों के इलाज के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, चिकित्साकर्मी, टीबी चैम्पियन और आमजन की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा बताया गया कि चिह्नित पंचायत में स्थानीय टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, एएनएम, सहिया ,आंगनवाड़ी कर्मी, शिक्षक, टीबी चैंपियन शामिल होंगे। अभियान के तहत संबधित ग्राम पंचायत में एक्टिव केस फाइन्डिंग, स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इन टीमों द्वारा ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां से जन जागरुकता फैलाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी श्री रामप्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्री सुशील कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, डीपीएम गोड्डा श्री लारेंट्स तिर्की , सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।
Posted by-आनंद कुमार मिश्रा