
*एनटीपीसी रिहंद 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन*
*एनटीपीसी रिहंद 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
एनटीपीसी रिहंद में रविवार को एनटीपीसी लिमिटेड की स्वर्णिम जयंती की खुशियों और 51वें स्थापना दिवस को भव्य संगीत कार्यक्रम के जरिए धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम देब क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) थे ।
मुख्य अतिथि गौतम देब क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के सोनशक्ति स्टेडियम पहुँचने पर रिहंद परियोजना प्रमुख द्वारा उनका एवं अन्य परियोजना प्रमुखों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री देब,क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ,अनिल श्रीवास्तव,परियोजना प्रमुख (रिहंद) तथा एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से पधारे अन्य विशिष्ट अतिथियों ने ऊर्जा और नई शुरुआत के प्रतीक दीप को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति की गई जिसने सभी के मन में गर्व और एकता का संचार किया।विदित हो कि एनटीपीसी लिमिटेड के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने तथा 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, एनटीपीसी रिहंद में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर सुश्री स्नेहा शंकर को आमंत्रित किया गया था।स्नेहा शंकर ने अपनी मनमोहक एवं सरस प्रस्तुतियों के माध्यम से उपष्ठित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस सांस्कृतिक संध्या में एकजुटता, प्रतिबद्धता और गौरव की भावना प्रतिबिंबित हुई जो कि एनटीपीसी परिवार के सतत विकास तथा राष्ट्रीय विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक तथा उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अन्य परियोजनाओं विंध्याचल, सिंगरौली, दादरी, ऊंचाहार, टांडा, मेजा के परियोजना प्रमुखों, महिला मण्डलों की अध्यक्षागण,सहित एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने मिलकर भारत को जिम्मेदारी से ऊर्जा प्रदान करने की एनटीपीसी की पाँच दशक लंबी यात्रा का जश्न मनाया।











