केवाईसी के बहाने 99हजार रूपए निकले खाते से,मामले पर आंगनबाड़ी व एक अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज।

केवाईसी के बहाने 99हजार रूपए निकले खाते से,मामले पर आंगनबाड़ी व एक अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और बाल विकास पुष्टाहार विभाग के कथित डॉक्टर की मिली भगत से केवाईसी के नाम पर वारी महेवा थाना करमा के निवासी सेराज अहमद के खाते से निकले 99 हजार रुपए पर एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें करमा थाना क्षेत्र के वारी महेवा गांव निवासी सेराज अहमद के मुताबिक गत 13 सितंबर 2025 को दोपहर में फोन पर गांव के आंगन बाड़ी कार्यकत्री विद्यावती देवी का फोन आया। उन्होंने ने कहा की जिले के साहब से बात करें lआंगनवाड़ी ने फोन पर कहा कि मातृत्व योजना का लाभ दिया जाना है उसके लिए केवाईसी करनी होगी यह केवाईसी मेरे जिले से अधिकारी करेंगे जो कहेंगे वही बताते जाना अपना मोबाईल घर पर अपने पत्नी को दे दीजिये जिसे केवाइसी हो सके सेराज अहमद से फोन पर बात करने वाला जब खाते से जुड़ी जानकारी मांगी तो पीड़ित द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विद्यावती से कहा गया की यह कैसी जानकारी है। हमारे खाते में पड़े धन से इनका क्या लेना देना है। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने कहा कि जो साहब पूछ रहे हैं उसको सही-सही बताते जाइए, आंगनवाड़ी के पास खड़े सेराज अहमद को इस बात पर शक हो गया जब शक के आधार पर घर पहुंचे तो मोबाइल से 99हजार रुपए गायब हो गया था पीड़ित सेराज अहमद एसपी से मिलकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने साइबर पुलिस को तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles