
नामधारी महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू।
गढ़वा। गढ़वा जिला के वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष 10 वी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होने के के बाद विद्यार्थी नामांकन के लिए इंतजार कर रहे थे उनकी इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है,आपको बताते चले की गढ़वा जिला स्थिति नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डी.सी.लाल अग्रवाल ने कहा की 10 कक्षा उत्तीर्ण जो भी विद्यार्थी नामधारी महाविद्यालय में अपना नामांकन इंटरमीडियट में कराना चाहते है इंटरमीडिएट संकाय विज्ञान,कला वाणिज्य सत्र 2023-25 के लिए 7 जुलाई यानी शुक्रवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,उन्होंने सभी के अभिभावकों तथा विद्यार्थियों से अपील की है की ससमय शीघ्र अपना नामांकन करा ले।