
*सीआईएसएफ एथलीट रीनू ने जीता इंदिरा मैराथन 2025 का स्वर्ण पदक*
*सीआईएसएफ एथलीट रीनू ने जीता इंदिरा मैराथन 2025 का स्वर्ण पदक*
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)
प्रयागराज में आयोजित 40वीं ऑल इंडिया इंदिरा मैराथन–2025 में सीआईएसएफ की एथलीट एल/एएसआई रीनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रीनू ने 42.195 किमी की कठिन मैराथन को 02:53:02 घंटे में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।रीनू की यह उपलब्धि बल के लिए अत्यंत गर्व का विषय है और सभी कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। रीनू की लगन, अनुशासन और उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता पूरे बल के लिए एक उज्ज्वल उदाहरण प्रस्तुत करती है।











