* एस पी ने समाधान दिवस के उपरांत थाना करमा का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

* एस पी ने समाधान दिवस के उपरांत थाना करमा का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शनिवार को सोनभद्र के समस्त थानों पर शासन के निर्देशानुसार “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना करमा पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।समाधान दिवस के तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना करमा का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, हवालात, सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई एवं जनसुनवाई से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन)  त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार द्वारा थाना चोपन व थाना जुगैल पर समाधान दिवस में प्रतिभाग कर आमजन की समस्याओं का गहनतापूर्वक संज्ञान लिया गया।भूमि संबंधी विवादों के मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे जनता को राहत मिल सके एवं अनावश्यक भटकाव से बचाया जा सके।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल  राहुल पाण्डेय द्वारा थाना घोरावल तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर द्वारा थाना पन्नूगंज पर जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान हेतु संबंधित टीमों को सौंपा गया।*समाधान दिवस विवरण :*कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र : 159 पुलिस से संबंधित : 09 राजस्व से संबंधित : 150  मौके पर निस्तारित : 70 (7 पुलिस से व 63 राजस्व से सम्बन्धित)शेष प्रकरणों के लिए त्वरित निस्तारण हेतु संयुक्त टीमें गठित की गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles