
*शार्टसर्किट से इंडिका कार में लगी आग,व्यवसायी की सूझ-बूझ से बाल-बाल बचे सवार,नष्ट हुई कार*
*शार्टसर्किट से इंडिका कार में लगी आग,व्यवसायी की सूझ-बूझ से बाल-बाल बचे सवार,नष्ट हुई कार*
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी -शक्ति नगर मुख्य राजमार्ग मार्ग स्थित सलखन बाजार के पास रविवार की अलसुबह घने कोहरे में तकरीबन 5 बजे भोर में अकस्मात शॉर्टसर्किट से इंडिका कार संख्या यूपी 64 वाई/70 35 चलते हुए बर्निंग कार बन गयी। दुकान की सफाई व पानी से धुलाई कर रहे सलखन निवासी व्यवसायी पप्पू ने सूझबूझ का परिचय देते तत्परता दिखाते हुए जलती कार पर पाइप से पानी का छिड़काव करने लगा जिससे कि आग पर काबू पाया जा सका। कार का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है।इंडिका कार में सवार महिला और पुरुष को सुरक्षित बाल-बाल बचाया जा सका।











