*एसआईआर कार्य का तहसीलदार ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश*

*एसआईआर कार्य का तहसीलदार ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

बीजपुर परिक्षेत्र में चल रहे एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का मंगलवार को दोपहर तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। जिसमें बीएलओ से घर-घर जाकर सत्यापन करने फॉर्म भरने की स्थिति की जानकारी ली उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कर्मचारियों को समय पर काम पूरा करने और मतदाताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता पहचान की सुविधा मिले। श्री गुप्ता ने मतदाता पुनरीक्षण एसआईआर कार्य की प्रगति की जांच किए और बीएलओ के साथ-साथ पर्यवेक्षको से फॉर्म भरने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची से किसी भी पात्र नागरिक का नाम न छूटे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और हर घर तक पहुंच कर दस्तावेजों की जांच और फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया। उन्होंने बीएलओ और अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से तहसील कार्यालय भेजने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य समाप्ति पर है। जिसको लेकर अलाउंस कर मतदाताओं से अपील किया जल्द से जल्द अपने बीएलओ से संपर्क करें।इस दौरान कानूनगो गंगा प्रसाद सिंह, लेखपाल संतोष यादव, अनिल गुप्ता, अरुण कन्नौजिया मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles