
बूथ संख्या 266का एस आई आर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण।
बूथ संख्या 266का एस आई आर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घोरावल विधानसभा 400 के बूथ नंबर 266 का कार्य 100% पूर्ण हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा घोरावल 400के बूथ नंबर 266 का सरकार द्वारा तेजी से मतदान पत्रावली के कार्य के लिए एस आई आर का कार्य कराए जाने का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसको कड़ी मेहनत लगन के साथ कार्य पर लगाए गए बि एल,ओ,अर्चना एवं सुपरवाइजर अनीता गुप्ता ने लगन और मेहनत के साथ
घोरावल विधानसभा 400 के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर 266 का एस आई आर का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को पूर्ण कार्य करने पर घोरावल के तत्कालीन नायब तहसील दार विदित द्वारा प्रशस्ति पत्र से बीएलओ सहित सुपरवाइजर अनीता गुप्ता को सम्मानित किया गया उक्त आशय की जानकारी अनीता गुप्ता सुपरवाइजर ने दी है।











